बीजिंग, 19 मार्च (वीएनआई)। चीन की यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज मुलाकात की और कहा कि आपसी सहयोग ही दोनों देशों के लिए 'सही' विकल्प है।
राष्ट्रपति शी ने बीजिंग के सरकारी भवन 'ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल' में बैठक के दौरान कहा, चीन-अमेरिका के संबंधों के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण विकास के अवसर है।शी ने कहा कि अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन और संदेश के माध्यम से उन्होंने अच्छे संबंध कायम किए हैं और वे इस बात पर सहमत हैं कि दोनों देश अच्छे साझीदार बन सकते हैं।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि स्वस्थ और स्थिर तरीके से चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बड़ाने के लिए उच्च व विभिन्न स्तरों पर आपसी सहयोग और आदान-प्रदान को बढ़ाया जा सकता है। शी के मुताबिक, "दोनों देशों को प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर भी सहयोग बढ़ाना चाहिए, एक-दूसरे के प्रमुख हितों व चिंताओं का सम्मान करना चाहिए और दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रतापूर्ण आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करना चाहिए। शी ने चीन की यात्रा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी निमंत्रित किया।
टिलरसन ने कहा, चीन के साथ अमेरिका बिना किसी संघर्ष व टकराव परस्पर सम्मान और विन-विन सहयोग के सिद्धांत के आधार पर संबंध विकसित करने के लिए तैयार है। प्रमुख अमेरिकी राजनयिक के रूप में अपनी पहली एशिया यात्रा के दौरान जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद टिलरसन शनिवार को चीन पहुंचे।