नई दिल्ली, 24 अगस्त (वीएनआई)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार ठहराने के सर्वोच्च न्यायालय के आज के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इसके दूरगामी परिणाम होंगे और यह विभिन्न क्षेत्रों में दिखेगा।
सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर कहा, अधिवक्ताओं, कार्यकर्ताओं और उन सभी को बधाई, जिन्होंने भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार के तौर पर निजता के अधिकार के हनन के सरकार के मंसूबों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, इस फैसले के दूरगामी परिणाम विभिन्न क्षेत्रों में नजर आएंगे, क्योंकि तकनीक हमारे दैनिक जीवन में बड़ा किरदार अदा करती है। उन्होंने यह भी कहा कि माकपा आधार को अनिवार्य बनाए जाने और विदेशी प्रौद्योगिकी कंपनियों द्वारा आंकड़ों के दुरुपयोग के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "यह फैसला हमारे अधिकारों को संरक्षित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
No comments found. Be a first comment here!