नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी संजय मांजेरकर ने कहा कि ईशांत पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सबसे ज्यादा भरोसा दिखाया, लेकिन उन्होंने अहम मौके पर अपनी टीम को शर्मसार किया है, आगे उन्होंने कहा ईशांत जब अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में पहुंचे तो वह टीम के लिए उपलब्ध ही नहीं रहे।
2. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय दौरे के लिए 15 सदस्य बांग्लादेश ए टीम कि घोषणा की। भारत ए और बांग्लादेश के बीच 16 से 29 सितम्बर तक तीन एकदिवसीय और दो तीन दिवसीय मैच खेले जायेंगे।
3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इग्लैंड ने 93 रन से जीत दर्ज़ कर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिन्दा रखा, पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है।
4. भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त घुटने की चोट की वजह से लॉस वेगास में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से बाहर हो गए है।
5. फीफा वर्ल्ड कप 2018 के क्वालीफाईंग मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम को ईरान के हाथो 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, इन मुक़ाबलों में भारत की यह लगातार तीसरी हार है।
6. यूएस ओपन ने आठवे दिन खेले गए मुकाबले के पुरुष वर्ग में रॉजर फेड़रर ने इसनर को 7-6, 7-6, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वंही एकदूसरे मुकाबले में एंडी मरे साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन के हाथो 6-7, 3-6, 7-6, 6-7 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।