नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय स्टेट बैंक ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है। एसबीआई ने 0.10 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती का ऐलान किया है।
एसबीआई से लोन लेने वालों को इस फैसले का फायदा मिलेगा। बैंक सभी अवधि के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट घटाया है। जिससे ब्याज दरों में 10 बीपीएस की कमी आएगी। नई दरें 10 सितंबर से लागू हो जाएंगी। एक तरफ भारतीय स्टेट बैंक ने MCLR में कटौती की है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज घटाने का ऐलान किया है। हर अवधि के रिटेल एफडी पर 20-25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती का ऐलान किया गया है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले के बाद अब दूसरे बैंक भी एसबीआई की राह पर चल सकते हैं। इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!