नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) कश्मीर घाटी में टेरर फंडिंग के केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपना शिकंजा कसते हुए तीन प्रमुख अलगाववादी नेताओं आसिया आंद्राबी, शब्बीर शाह और मसरत आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट ने इन तीनो अलगाववादी नेताओं को 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया। गौरतलब है भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बतौर केंद्रीय गृह मंत्री पदभार संभालने के बाद कश्मीर में आतंक के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है। वहीं यह मामला 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना और जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद से जुड़ा हुआ है। एक वकील ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल की अदालत में बंद कमरे में चल रही सुनवाई के दौरान तीनों को गिरफ्तार किया और 15 दिनों तक उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की।
No comments found. Be a first comment here!