बेंगलुरु, 20 मई, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हांसिल करने वाली कांग्रेस सरकार में आज वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और डीके शिवकुमार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आलावा 8 मंत्रियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिनमे डॉ. जी परमेश्वर, केजे जॉर्ज, के एच मुनियप्पा, सतीश जरकीहोली, जमीर अहमद, रामलिंगा रेड्डी, रियांक खड़गे और एम बी पाटिल शामिल है।
नवनिर्वाचित कर्नाटक सरकार के लिए आज राज्य की राजधानी बेंगलुरू में भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शिरकत करने के लिए पहुंचे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन सहित विपक्ष के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनके अलावा गांधी परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इस शपथ ग्रहण में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। इन दोनों का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने इन दोनों का मुस्कुराते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया।
No comments found. Be a first comment here!