ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 13 मार्च, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 14 मार्च शनिवार को दो मुक़ाबलों खेले जायेंगे, पहले टूर्नामेंट का 39 वां मुक़ाबला पूल बी में भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयनुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जायेगा। दिन का दूसरा मुक़ाबला और टूर्नामेंट का 40 वां मैच ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच बेलेरिवे ओवल, होबार्ट में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे खेला जायेगा। दोनों ही मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट पर किया जायेगा।
दिन के पहले मुकाबले भारत और ज़िम्बाब्वे दोनों ही टीमों की बात करे तो भारतीय टीम जहाँ ग्रुप राउंड में अपना आखिरी मैच जीत कर वर्ल्डकप में लगातार छथि जीत के लिए मैदान में उतरेगी तो वंही ज़िम्बाब्वे चाहेगी की अपने आखिरी मैच में भारत को हराकर टूर्नामेंट से जीत के साथ विदा हो। दोनों ही टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी, उमेश यादव।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर/कप्तान), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा, रेगिस चकाब्वा।
दिन के दूसरे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड दोनों ही टीमों की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी मैच में स्कॉटलैंड को हराकर अपने ग्रुप में दूसरा स्थान प्राप्त करना चाहेगी तो वंही स्कॉटलैंड जो टूर्नामेंट से क्वार्टर फाइनल से बहार हो चुकी है अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर शानदार जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। दोनों ही टीमों की संभावित टीम की बात करे तो इस प्रकार है
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, माइकल क्लार्क (कप्तान), शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जानसन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड।
स्कॉटलैंड : काइल कोएत्जर, एलेक्स मैक्लियोड, हामिश गर्डिनर, मैट माचन, फ्रेडी कोलमैन, माइकल लिस्क प्रेस्टन मोमसेन (कप्तान), रिची बेरिंगटन, रॉब टेलर, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), जॉन डावे, एलास्देर इवांस, इयान वार्डलॉ।