बेंगलुरु, 09 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में पिछले शनिवार से जारी सियासी संकट पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भाजपा पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
सिद्धारमैया ने कहा कि हम पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपने सदस्यों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इन विधायकों से बीजेपी ने समझौता किया। मैं उनसे वापस आने और अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध करता हूं। हमने उन्हें अयोग्य ठहराने के लिए स्पीकर के समक्ष याचिका दायर करने का फैसला किया है और स्पीकर से इस्तीफा स्वीकार नहीं करने का अनुरोध किया है।
गौरतलब है कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 13 विधायक और दो निदर्लीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। वहीं इसके बाद से मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी भी सक्रिय हो गई है। बीजेपी ने सूबे के सीएम एचडी कुमारस्वामी से इस्तीफा देने को कहा है। इसी बीच कांग्रेस-जेडीएस का कहना है कि उनकी सरकार पर कोई संकट नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!