नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के दावे पर तंज कसा है।
शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा जताया था कि 21 दिनों के भीतर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीत ली जाएगी, लेकिन लगभग 100 दिन हो गए हैं और संकट अभी भी जस का तस बना हुआ है। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई महाभारत के पौराणिक युद्ध की तुलना में कहीं ज्यादा मुश्किल है और ये लड़ाई 2021 तक जारी रहेगी क्योंकि उससे पहले इस बीमारी का टीका बन नहीं पाएगा।
सामना में आगे लिखा गया है कि, महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था। लेकिन, जिन लोगों ने कोरोना वायरस से 21 दिनों में जंग जीतने का दावा किया था, वो लोग ही अब थक कर बैठ गए हैं। यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और काफी गंभीर है कि जो देश आर्थिक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है, वहां 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 25 हजार केस मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में हमने रूस तक को पीछे छोड़ दिया है। अगर कोरोना वायरस के केस इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो इस लिस्ट में हम एक नंबर पर पहुंच जाएंगे।
गौरतलब है देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई। वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर ही देश में कोरोना वायरस के 22 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए। जबकि दुनियाभर के आंकड़ों को देखें तो अब भारत कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है।