देहरादून, 15 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी की अगले माह संभावित केदारनाथ यात्रा के दौरान तीर्थ पुरोहित काले झंडे दिखाएंगे।
गौरतलब है केदारनाथ धाम के सामने पैदल रास्ते पर सौ मीटर तक बनी दुकानों को हटाए जाने से तीर्थ पुरोहित इससे नाराज हैं। इससे बेरोजगार हुए व्यापारियों में भी आक्रोश है। इसे लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। वहीं प्रशासन ने पैदल रास्ते के दोनों ओर बसे व्यापारियों को 3 सितंबर को हटा दिया था।
जिला प्रशासन ने इनमें से 50 को दूसरी जगहों पर दुकानें भी दीं लेकिन तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि दुकानों को देने में भेदभाव किया गया जबकि कइयों को दुकानें दी ही नहीं गईं। तीर्थपुरोहितों ने पीएम के विरोध का ऐलान किया है। अगले माह उत्तराखंड में इनवेस्टर्स समिट के बाद या फिर केदारनाथ धाम में कपाट बंदी के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम में केदारपुरी के पुनर्निर्माण को लोकार्पित कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान उनका विरोध हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!