औरंगाबाद, 13 मार्च, (वीएनआई) शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र से प्रियंका चतुर्वेदी को उम्मीदवार बनाया है, वहीँ उनकी उम्मीदवारी के बाद पार्टी के अंदर नाराजगी देखी जा रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा की सात सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है, वहीँ कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में आई प्रियंका चतुर्वेदी प्रियंका चतुर्वेदी का जन्म मुंबई में 19 नवंबर 1979 को हुआ था लेकिन उनका परिवार यूपी से ताल्लुक रखता है, उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई, जुहू के सेंट जोसफ हाई स्कूल से हुई है और उन्होंने मुंबई के नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स में स्नातक किया है। प्रियंका ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत साल 2010 में कांग्रेस ज्वाइन करके की थी, वहीँ साल 2012 में उत्तर-पश्चिमी मुंबई के भारतीय युवा कांग्रेस की जनरल सेक्रेटरी बनी और साल 2013 में कांग्रेस पार्टी ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया था। लेकिन कांग्रेस पार्टी में महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले नेताओं को पार्टी में तरजीह दिए जाने से नाराज होकर प्रियंका ने पार्टी को अलविदा कह दिया था।
वहीँ शिवसेना के औरंगाबाद से पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने पार्टी नेतृत्व पर तंज कसते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे की शिवसेना को शायद उनके जैसे पुराने नेताओं की जरूरत नहीं है और प्रियंका चतुर्वेदी हिंदी-अंग्रेजी अच्छा बोलती हैं, अच्छा हैं संसद में प्रभावी तरीके से मुद्दों को रख सकेंगी, हमारा क्या है, हम तो अपना काम करते ही रहेंगे। उन्होंने बयान दिया कि राज्यसभा उम्मीदवार मुझे बनाया जाना चाहिए लेकिन आदित्य ठाकरे ने चतुर्वेदी के नामांकन पर जोर दिया है, मैं शुरूआत से शिवसैनिक रहा हूं और पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ काम किया है, मैं अपनी अंतिम सांस तक पार्टी के लिए काम करूँगा।
No comments found. Be a first comment here!