श्रीनगर, 04 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू एवं कश्मीर में ताजा जारी एडवाइजरी के बाद गृहमंत्री अमित शाह संसद सत्र के बाद तीन दिन के कश्मीर दौरे पर जाएंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे, उनका दौरा तीन दिन का है और वो वहां पर बूथ इंचार्ज की बैठक को संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले जम्मू-कश्मीर में जारी सरगर्मी के बीच संसद भवन में गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गाबा भी मौजूद थे। वहीं दिल्ली में कल प्रधानमंत्री आवास पर भी सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
गौरतलब है एलओसी पर बढ़ते तनाव और भारतीय सुरक्षा बलों को अमरनाथ यात्रा के रूट पर सर्च ऑपरेशन के दौरान स्नाइपर राइफल मिली के बाद यात्रा रोकने का फैसला किया गया था। वहीं आतंकी खतरे को देखते हुए हुए तुरंत यह एडवाइजरी की गई थी
No comments found. Be a first comment here!