पटना, 05 जनवरी, (वीएनआई) बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के हालिया रूख पर कहा कि जब चूहे जहाज छोड़ने लगें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि अब जहाज डूबने वाला है। गौरतलब है कि तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में वोटिंग करने को लेकर जदयू ने अपना स्टैंड साफ कर दिया था कि वो इस मुद्दे पर भाजपा का साथ नहीं देगी।
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा कि लगता है कि नीतीश कुमार के अंदर का समाजवादी जाग गया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले पर भी नीतीश कुमार की पार्टी का बयान आया है कि अध्यादेश आया तो इसका समर्थन नहीं करेंगे। शिवानंद तिवारी ने राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नासमक्ष नहीं हैं। वे जानते हैं कि आरएसएस का उन मूल्यों में यकीन नहीं है जिनकी चिंता नीतीश कुमार को आज होने लगी है। वे संघ की नीतियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
No comments found. Be a first comment here!