नई दिल्ली, 10 सितंबर, (वीएनआई) अगले वर्ष पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जारी अंतर्कलह के बीच एनसीपी प्रमुख मुखिया शरद पवार ने कांग्रेस पार्टी की तुलना जमींदार से करते हुए कहा कि वो अपने पुराने गौरव को ही याद करती रहती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस अब पुरानी कांग्रेस जैसी नहीं है इसकी बड़ी वजह यह है कि कांग्रेस काफी कमजोर हो गई है। कहा कि कांग्रेस में कुछ नेता अपने नेतृत्व को लेकर काफी संवेदनशील हैं। पवार ने कहा कि मैंने यूपी के जमींदारों के बारे में एक कहानी बताई थी, जिनके पास बहुत बड़ी-बड़ी जमीनें थी, बड़ी हवेली थी। लेकिन भूमि सीमा एक्ट आने के बाद इन लोगों की जमीन 15-20 एकड़ में सिमट गई। उनके पास अपनी हवेली के रखरखाव की भी ताकत नहीं रही। हर सुबह जब वो जगते हैं अपनी जमीन को देखते हैं कहते हैं ये पूरी जमीन हमारी थी। कांग्रेस के लोगों की भी यही मानसिकता है।
हालांकि उन्होंने कहा कि पूरे देश की बात करें तो कांग्रेस की उपस्थिति है और राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर भाजपा का एकमात्रा विकल्प कांग्रेस पार्टी ही मुहैया करा सकती है। वहीं उन्होंने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर कहा कि मुझे प्रशांत किशोर से किसी भी तरह की मदद की जरूरत नहीं है। यही नहीं मैं कहना चाहता हूं कि मेरी किसी पद को लेकर कोई लालसा नहीं है। लेकिन हां, मैं विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करना चाहता हूं।
No comments found. Be a first comment here!