नई दिल्ली, 23 जून,(अनुपमाजैन,वीएनआई) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जीवन विज्ञान की शिक्षा को विद्यार्थियों के लिए \'संजीवनी\' बताते हुए आश्वासन दिया हैकि दिल्ली सरकार जल्द ही जीवन विज्ञान शिक्षा को दिल्ली में लागू करने के लिये जल्द ही इस दिशा मे कदम उठायेगी।
श्री केजरीवाल जैन आचार्य श्री महाश्रमण जी के शिष्य एवं प्रेक्षा ध्यान के प्राध्यापक मुनि श्री किशन लाल जी के सान्निध्य में एवं दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येन्द्र जैन की अध्यक्षता में राजधानी स्थित अध्यात्म साधना केन्द्र के स्वर्ण जयंती समारोह मे बोल रहे थे
इस मौके पर मुनिश्री किशन लाल जी ने कहा यहां से देश के सैकड़ों विद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों को जीवन विज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया है। विद्यार्थियों के सर्वागींण विकास के लिए जीवन विज्ञान एक महत्वपूर्ण विधा है। उन्होंने ने कहा कि ्श्री केजरीवाल ने दिल्ली के चुनावो से पूर्व आश्वासन दिया था कि सरकार बनने पर वे जीवन विज्ञान पाठ्यक्रम को दिल्ली के विद्यालयों में लागू करेंगे। जीवन विज्ञान पाठ्यक्रम विद्यालयों लागू होने से विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में आषातीत सफलता प्राप्त होगी।
इस अवसर पर श्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि योग के द्वारा षारीरिक स्वस्थता एवं कार्य क्षमता का विकास होता है। उन्होंने अध्यात्म साधना केन्द्र में जारी ध्यान साधना को उच्च कोटी का बताया। इस अवसर पर केजरीवाल ने केन्द्र मे योगक्षेम ध्यान कक्ष का लोकार्पण किया
अणुव्रत अनुषास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने नेपाल से अपने संदे्श मे कहा में कि पचास वर्श का समय किसी संस्था या गतिविधि के लिए महत्वपूण होता है। प्रेक्षाध्यान की दृष्टि से वह एक बहुत उपयोगी स्थान सिद्ध हो सकता है। उन्होने कामना की कि यहां आध्यात्मिक गतिविधि का और विकास हो। स्वर्ण जयंती वर्श और ज्यादा प्रेरणा देने वाला बने।
दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अध्यात्म साधना केन्द्र साधना की दृश्टि से ्प्रेरणा स्थल है. वे यहां साधना कर अपने मंत्रालय के सभी स्पतालो के चिकित्सकों को भी यहां साधना के लिए आने हेतु प्रेरित करूंगा।
आज के इस अवसर पर प्रेक्षा प्राध्यापक मुनिश्री किषनलाल जी द्वारा लिखित पुस्तकों रहस्य आभा मंडल का एवं दवामुक्त चिकित्सा का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर मुनिश्री जयन्त कुमार, मुनिश्री नीरज कुमार व अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी सम्पतमल नाहाटा, साधना केन्द्र के प्रभारी न्यासी व दिल्ली के आयकर आयुक्त श्री के.सी जैन, दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव श्री एस. रघुनाथन, एन.सी.ई.आर.टी के पूर्व निदे्शक श्री जे.एस. राजपूत, जैन विश्व भारती की कुलपति प्रो. समणी चारित्रप्रज्ञा जी व पूर्व कुलपति श्रीमती सुधामही रघुनाथन, प्रसिद्ध हृदय रोग विषेशज्ञ श्री एस.सी.मनचन्दा, ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अध्यात्म साधना केन्द्र से जुड़े समाजभू्षण स्व.श्री मोहनलाल कठौतिया, स्वामी श्री धर्मानन्द जी व हृदय रोग विषेशज्ञ श्रीमान एस.सी.मनचन्दा जी को उनकी सराहनीय सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया।वी एन आई