मुंबई, 01 अगस्त, (वीएनआई) शिवसेना ने ट्राई अध्यक्ष के आधार चैलेंज से जुड़े मामले पर एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार आधार को लेकर जो भी दावे करती रही है, उसका सच दुनिया के सामने आ चुका है।
शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो हैकर के दावों पर अपना जवाब दे। सामना में कहा गया है कि हैकर ने शर्मा की बेटी को उसी आधार नंबर की मदद से ई-मेल भी भेजा है और धमकी भी दी कि कई जानकारियों को वो सार्वजनिक कर देगा। शिवसेना ने कहा कि असली मुद्दे से नहीं भागा जा सकता है। यह उन लोगों के संवैधानिक अधिकारों का मामला है जिन्होंने सरकार पर भरोसा किया था। वहीं यूआईडीएआई की तरफ से कहा गया है कि शर्मा का कोई भी डाटा चोरी नहीं हुआ है और जो जानकारी हैकर द्वारा शेयर की गई थी, वो सब पहले से ही गूगल पर उपलब्ध है। हालांकि इस मामले को लेकर और भी बहस तेज हो गई जब एक हैकर होने का दावा करने वाले ट्विटर यूजर ने कहा कि उसने ट्राई चीफ के बैंक अकाउंट में एक लाख रु जमा कराए थे।
No comments found. Be a first comment here!