गयाना, 07 अगस्त, (वीएनआई) वर्ल्डकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज के अंतिम टी-20 मैच में भारत की जीत में अहम् भूमिका निभाने वाले कप्तान विराट कोहली ने कहा मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं।
विराट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे बल्ले से खुद को साबित करके किसी को दिखाने जरूरत है। मैं बस अपनी ड्यूटी निभाना चाहता हूं। मैं अपनी परफॉर्मेंस के लिए नहीं खेलता। विराट ने कहा, टीम में हमारा रोल यही होता है कि हम टीम को लाइन के पार लेकर जाएं। चाहे मैं 20, 30, 40, 50 या कुछ भी स्कोर करूं। मैं पिछले 11 सालों से ऐसे ही खेल रहा हूं तो इसमें मेरे लिए कुछ भी नया नहीं है और इसका कोई दबाव भी नहीं।
टी20 सीरीज के अंतिम टी-20 मैच में विराट कोहली ने 59 रन की शानदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की। अंतिम मैच में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, महज 27 के योग पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे। फिर कप्तान विराट कोहली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ला दिया। ऋषभ पंत ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। भारत ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।
No comments found. Be a first comment here!