लंदन, 06 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में आतंक का दूसरा नाम बन चुके कोरोना वायरस के कहर से प्रभावित ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने देश को संबोधित किया है।
महारानी एलिजाबेथ ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि इस महामारी के खिलाफ युद्ध में हम सफल होंगे। अपने भाषण में महारानी ने देशवासियों को सरकारी निर्देशों का पालन करने और एक-दूसरे की मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं महारानी यहां पर प्रिंस फिलिप के साथ आइसोलेशन में रह रही हैं।
महारानी ने अपने संबोधन में कहा, अगर हम एकजुट और दृढ़ प्रतिज्ञ रहे तो हम इस महमारी से उबर जाएंगे। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध की याद दिलाते हुए कहा, हम दोबारा मिलेंगे। उन्होंने आगे देश की चिकित्सा सेवा एनएचएस में काम कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल वर्कर्स को धन्यवाद दिया। क्वीन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पूरा देश इस युद्ध में आपके लिए खड़ा है। गौरतलब है ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद करीब 5 हजार पहुंच गई है। जबकि रविवार को ही ब्रिटेन में 621 लोगों की मौत हो गई।
No comments found. Be a first comment here!