नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) शिवसेना ने नागरिकता बिल पर हो रहे विवाद के बीच कांग्रेस को दो टूक में जवाब देते हुए कहा है कि वो नागरिकता बिल पर यूपीए के साथ नहीं है।
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने का कोई कारण नहीं था। वहीं शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि हमें विपक्षी नेताओं के साथ क्यों जाना चाहिए था। यह एक तरह का बेकार सा सवाल था। उन्होंने कहा कि भले ही शिवसेना का महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन हुआ है, मगर दिल्ली में अब भी इसकी अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि शिवसेना कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन का हिस्सा नहीं है। संजय राउत ने कहा कि हम यूपीए के साथ नहीं है। हम एनडीए से बाहर जरूर हैं, मगर यूपीए के साथ नहीं। संसद में हमारी अपनी पहचान है।
गौरतलब है कि विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रपति से मिल चुका है, जिसमें शिवसेना शामिल नहीं थी। वहीं शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में में वोट डाला। जबकि राज्यसभा में उन्होंने वॉकआउट किया।
No comments found. Be a first comment here!