मुंबई, 27 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकरजारी वाद-विवाद के बीच शिवसेना ने आज कहा कि भले ही महाराष्ट्र की विधानसभा में उसकी सीट कम हों, लेकिन पावर का रिमोट उसके ही पास है।
सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने आज पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखकर इस बारे में बीजेपी को साफ संदेश दे दिया। राउत ने लिखा भले ही 2014 की अपेक्षा शिवसेना ने इस चुनाव में कम सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन सत्ता का रिमोट अब उद्धव ठाकरे के पास है।
राउत ने अपने लेख में आगे लिखा कि प्रदेश में 164 सीटों पर चुनाव लड़कर 144 सीट जीतने की बात कहने वाली बीजेपी की रणनीति को मतदाताओं ने खारिज कर दिया है। जो चुनाव परिणाम आए हैं, वह बीजेपी की उस सोच की हार है जिसमें वह एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को किसी भी तरह से अपने दल में शामिल कराकर अपना पक्ष मजबूत करना चाहते थे। राउत ने आगे लिखा कि उदावनराजे भोंसले जैसे वो नेता जो कि एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए थे, वह चुनाव हार गए। यह परिणाम उन लोगों के लिए एक संकेत हैं, जिन्हें लगता है कि वह जो भी चाहें वह कर सकते हैं। गौरतलब है बीजेपी से महाराष्ट्र में शिवसेना 50-50 फॉर्म्युले पर सरकार बनाने की मांग कर रही।
No comments found. Be a first comment here!