मुंबई, 20 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्र और महराष्ट्र में भाजपा की सरकार में सहयोगी शिवसेना ने एक बार फिर से राम मंदिर मुद्दे को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा के लिए राम मंदिर मुद्दा एक और 'जुमला' बन गया है।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में छपे संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि हाल में संपन्न हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली है, बावजूद इसके पार्टी इस मुद्दे पर सक्रिय होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत की ओर से कहे गए भगवत् गीता के संदर्भ से भी सीख लेने के लिए तैयार नहीं है। गौरतलब है शिवसेना लगातार भाजपा पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर दबाव बना रही है। हालांकि अब उन्होंने बीजेपी से पूछा है कि भगवान राम के लिए "अच्छे दिन" कब आएंगे।
संपादकीय में आगे शिवसेना ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भगवत् गीता का जिक्र करते हुए बीजेपी के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत दिया, 'लेकिन इसका उपयोग क्या है?।संपादकीय में शिवसेना ने कहा कि कुंभकर्ण की तरह यह सरकार तीन राज्यों में हार के बाद भी जागने के लिए तैयार नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!