वॉशिंगटन, 02 अप्रैल, (वीएनआई) अमेरिका के सरकारी रक्षा संस्थान नासा ने भारत के उपग्रह भेदी मिसाइल परीक्षण (ए-सैट) 'मिशन शक्ति' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा स्पेस स्टेशन के लिए खतरा बढ़ा।
नासा प्रमुख जिम ब्रिडेनस्टाइन ने भारत के शक्ति मिशन को बेहद 'भयानक' बताते हुए कहा कि इसकी वजह से अंतरिक्ष की कक्षा में करीब 400 मलबे के टुकड़े फैल गए हैं। नासा के अनुसार, इससे आनेवाले दिनों में इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के लिए नया खतरा पैदा हो गया है। गौरतलब है कि भारत ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 300 किलोमीटर की रेंज पर मौजूद एक सैटलाइट को मार गिराया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए देश के नाम संबोधन में बताया था कि ऐसा करके भारत ने स्पेस पावर के तौर पर खुद को स्थापित किया है।
No comments found. Be a first comment here!