नई दिल्ली, 20 सितम्बर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका देते हुए अजीत जोगी की पार्टी से हाथ मिला लिया है।
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान करने से कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। वहीं मध्य प्रदेश की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस-बसपा गठबंधन विनिंग कॉम्बिनेशन साबित हो सकता था, लेकिन मायावती ने कांग्रेस की बजाय अजीत जोगी की पार्टी का हाथ थामना बेहतर समझा। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 35 पर बसपा लड़ेगी, जबकि 55 सीटों पर अजीत जोगी की जनता कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
गौरतलब है अजीत जोगी और मायावती के साथ आने से कांग्रेस को तो घाटा होगा ही, लेकिन बीजेपी के सामने भी चुनौती काफी कठिन हो चली है। राज्य में बीते 15 साल से रमन सिंह की सरकार है, पिछले यानी 2013 के चुनाव में बीजेपी हारते-हारते बची थी। वहीं अजीत जोगी की पार्टी की मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी पकड़ रखती है। यहां की 10 आरक्षित सीटों में से इस समय 9 बीजेपी के पास हैं। इन सीटों पर सतनामी समुदाय का वर्चस्व है। इस समुदाय पर अजीत जोगी की अच्छी पकड़ मानी जाती है। मायावती का साथ मिलने की वजह से यहां बीजेपी को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
No comments found. Be a first comment here!