मुंबई, 21 मार्च, (वीएनआई) केंद्र और महाराष्ट्र्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की मौत के बाद भाजपा की सरकार बनाने के लिए की गई कोशिशों को शर्मनाक खेल करार दिया है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीते बुधवार को लिखा है, भाजपा को कम से कम पर्रिकर की चिता ठंडी होने का इंतजार करना चाहिए था शपथ ग्रहण समारोह के लिए कम से कम मंगलवार सुबह तक का इंतजार तो कर लिया होता। चिता जल रही थी और 'सत्ता के लालची' एक दूसरे की गर्दन पकड़ रहे थे। कम से कम चार घंटे इंतजार करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए थी। शिवसेना ने इसे लोकतंत्र की दुर्दशा बताते हुए कहा है कि भाजपा ने दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पार्थिव देह की राख ठंडी होने का भी इंतजार नहीं किया और सत्ता के लिए खेल शुरू कर दिया। गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार देर रात 2 बजे प्रमोद सावंत ने गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।
No comments found. Be a first comment here!