रियाद 26 दिसंबर(वीएनआई) सऊदी अरब से 'छुड़वाये गए' तीन भारतीय श्रमिक आज सुबह केरल पहुंच गए.प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिषेक, विमल और बैजू सऊदी अरब के आभा में एक ईंट भट्टे में काम करते थे जहां उनके मालिक ने उनके साथ मारपीट की थी.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें बचाने की मुहिम शुरू हुई थी.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि इस मामले को सऊदी सरकार के सामने उठाया जाएगा और युवक जल्दी ही स्वदेश लौटेंगे.
उन्होंने कल ट्वीट कर कहा था कि तीनों युवक शनिवार तड़के ढाई बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेंगे. तीनों युवक उत्तरी केरल के हरिपद इलाक़े से है.
वीडियो में एक सऊदी व्यक्ति हाथ में लकड़ी लेकर तीनों युवकों को पीट रहा है, तीनों युवकों ने यह वीडियो अपने परिजनों को भेजकर मदद की गुहार की थी.
इन युवकों का कहना है उन्हें यमन में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें सऊदी अरब में आभा नाम की जगह ले जाकर जबरदस्ती एक ईंट भट्टे में काम करवाया गया.