नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 19984 तक पहुँच गई है। जिसमे 640 लोगो की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1383 नए मामले सामने आए हैं और 50 लोगों की मौत हुई है। वहीँ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 19,984 हो गए है। जिसमें 15474 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3870 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 640 मौतें हुई हैं।
इसके आलावा देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 552 नए कोविड-19 मामले मिले हैं, इसके अलावा 19 मौतें भी हुईं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 5218 हो गई है। जबकि राज्य में 251 मौतें हुईं। दिल्ली की बात करे तो यहाँ 75 नए कोविड-19 मामलों सामने आये हैं, जिसके बाद मामलों की कुल संख्या 2156 हो गई है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1596 मामले हैं और 18 मौत हुई हैं। जबकि मध्य प्रदेश में अबतक 1552 मामले सामने आए हैं, जबकि 76 लोगों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!