नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही चर्चा में राहुल गांधी का भाषण की चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के भाषण के मजाक उड़ाते हुए 'एंटरटैनमेंट' कहा है, वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने इसकी तारीफ की है।
शिवसेना के आनंदराव अदसुल ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा संसद में राहुल गांधी ने जो मुद्दें उठाए हुए हैं, उनका आधार था। बीजेपी सरकार और मोदी ने जो छवि बनाई है, वह इन आरोपों के बाद डैमेज हो सकती है।' वहीं विपक्ष के लाए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ शिव सेना ने वोटिंग में भाग लेने के लिए मना कर दिया है।
गौरतलब है कि केंद्र कि मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसको लेकर संसद में बहस चल रही है। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस में राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी और सरकार पर आज जमकर हमला बोलते हुए राफेल डील से लेकर कई मुद्दों पर बहस की।
No comments found. Be a first comment here!