मौसम की बात
10 में से 9 लोग अपनी बातचीत की शुरुआत मौसम के मिज़ाज़ से ही करते हैं
आप कहीं भी जाएँ ,मौसम कैसा भी हो ,सूरज की चमक साथ ले जाएँ
हर आदमी ख़ुशी चाहता है ,दुःख कोई नहीं ,पर इंद्रधनुष के लिए थोड़ी बारिश जरुरी है
जब हम परेशान होते हैं तभी हमें ख़राब मौसम परेशान करता है ,जब हम खुश होते हैं तब तो हम आंधी तूफ़ान का भी आनन्द उठाते हैं