भोपाल, 04 मई, (वीएनआई) लोकायुक्त की टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर विकास प्राधिकरण के एक सब इंजीनियर के कई ठिकानों पर छापेमारी की। जिसमे भारी मात्रा में नकदी और सोने-चांदी के गहने बरामद हुए है।
लोकायुक्त की टीम ने गजानन पाटीदार के घर सहित नौ स्थानों पर आज छापा मारा। इस दौरान पाटीदार के घर से भारी मात्रा में नकदी, सोना, चांदी, कार और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त के इस छापे में मिले नकदी, गहनों और दस्तावेजों को सीज कर दिया गया है। एक जानकारी के अनुसार, गजानन पाटीदार और उनके रिश्तेदार नौकरी के अलावा जमीन खरीद-फरोख्त और भवन निर्माण का भी काम भी करते थे। इंदौर में इंजीनियर के 8 ठिकानों पर छापेमारी अभी भी जारी है।
No comments found. Be a first comment here!