नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 375 रन पर समाप्त हुई, जवाब में श्रीलंका ने दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में 5/2 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शिखर धवन (134) और कप्तान कोहली (103) ने दूसरे दिन शानदार शतक बनाया।
2. त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए अंतिम लीग मुकाबले में भारत ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका ए टीम को 34 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल (176) और मनीष पाण्डेय (108) ने शानदार शतक लगाया।
3. भारतीय हॉकी टीम ने कल खेले गए तीसरे टेस्ट में स्पेन को 4-2 से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। यूरोपीय दौरे पर भारत ने फ्रांस को 2-0 से हराने के बाद स्पेन के खिलाफ दूसरी सीरीज जीती।
4. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कल खेले गए महिला वर्ग के मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने जापान की सायका ताकशाही को 21-18, 21-14 से और पीवी सिंधु ने चीन की ली जुरुई को 21-17, 14-21, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि महिला वर्ग में भारत की अश्वनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी भी अपना मुक़ाबला जीत क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
5. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में बंगाल वर्रिअर्स ने पुणेरी पल्टन को 31-28 से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 27-25 से हराया।