तंजानिया, 13 सितम्बर, (वीएनआई) तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने देश की महिलाओं से बच्चों के जन्म पर नियंत्रण के लिए गर्भ-निरोधक उपाय अपनाने से परहेज करने के लिए कहा है।
राष्ट्रपति ने एक रैली में कहा कि आलसी महिलाएं ही ऐसे उपाय अपनाती हैं। बड़े परिवार और बच्चों की देखभाल में जो महिलाएं अधिक वक्त देना नहीं चाहतीं, वही ऐसे उपाय करती हैं। गौरतलब है मागुफुली इससे पहले गर्भवती स्कूल जानेवाली लड़कियों की शिक्षा पर बैन लगाने का भी बयान दे चुके हैं। वहीं खुद उनके ही देश में इस बयान की विपक्षी नेता काफी आलोचना कर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'जो लोग परिवार नियोजन अपनाते हैं, वो हकीकत में आलसी होते हैं। ऐसे लोग अधिक मेहनत नहीं करना चाहते और बड़े परिवार की जरूरतों को पूरा करने से कतराते हैं। मेहनत करने से जी चुरानेवाले ऐसे ही लोग बर्थ कंट्रोल जैसे उपाय अपनाते हैं और कभी एक तो कभी 2 बच्चे तक ही सीमित रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा मैं यूरोप और दुनियाभर के कई देशों की यात्रा कर चुका हूं और गर्भ-निरोधक उपाय अपनाने के कारण होनेवाले नुकसान से परिचित हूं। कुछ देशों में इस वजह से जनसंख्या में भारी गिरावट आई है।
No comments found. Be a first comment here!