नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी को मजबूत करने की अपील करते हुए कहा है कि देश को एक उदारवादी पार्टी की आवश्यकता है।
शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पूरा विश्वास करता हूं कि हमारे देश को एक उदारवादी पार्टी की जरूरत है, जो मध्यमार्गी पेशेवरों की अगुवाई में समावेशी राजनीति और भारत के बहुलवाद के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो। गणतंत्र के संस्थापक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए।
गौरतलब है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। वहीं सचिन पायलट कह चुके हैं कि राजस्थान सरकार अल्पमत में है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे।