पटना, 14 जुलाई, (वीएनआई) आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में महुआ में 'मक्के की रोटी विद तेजप्रताप' प्रोग्राम के तहत बीते शुक्रवार को महादलित के घर मक्के की रोटी और साग खाया।
इससे पहले तेज प्रताप ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 'टी विद तेजप्रताप' और 'सत्तू विद तेजप्रताप' कार्यक्रम भी आयोजित किया था। तेजप्रताप ने इसका एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने कर्मभूमि महुआ में दिनभर की परिभ्रमण के दौरान थोड़ी भुख लगी थी, मधौल स्थित महादलित टोला में मक्के की रोटी और साग पेट भर के खाया।'
गौरतलब है कि तेजप्रताप पिछले कुछ समय से राजनीति से दूर थे, जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे थे। इसके बाद तेजप्रताप ने जनता के बीच जाकर 'टी विद तेज प्रताप' कार्यक्रम की शुरूआत की। खुले में स्नान करने के अलावा समर्थकों के साथ बैठकर सत्तू खाया। तेजप्रताप ने रिक्शा भी चलाया और और दलितों की बस्ती में मक्के की रोटी और साग खाकर सियासी दांव भी चला।
No comments found. Be a first comment here!