जकार्ता, 28 अगस्त, (वीएनआई) एशियाई खेल 2018 में पुरुषो की टेबल टेनिस टीम ने आज इतिहास रचते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता। पहली बार टेबल टेनिस में भारत को पदक मिला है।
भारतीय पुरुष टीम ने बीते सोमवार को क्वॉर्टर फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर एशियाई खेलों के इतिहास में टेबल टेनिस में पहला पदक पक्का किया था। शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
वहीं भारत के शीर्ष खिलाड़ी रहे अचंत शरत कमल ने जीत के बाद कहा, 'यह आखिरकार एशियाई खेल हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम इसमें पदक जीतेंगे।' इससे पहले भारत कभी टेबल टेनिस में पदक नहीं जीत पाया था। विश्व में 33वें नंबर के शरत ने 19वें नंबर के केंटा मात्सुदाइरा को 11-8, 12-10, 11-8 से हराया।
No comments found. Be a first comment here!