नई दिल्ली, 06 सितम्बर, (वीएनआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच समय पूर्व चुनाव के संकेत दिए थे और आज बुलाई गई बैठक के बाद वह विधानसभा भंग करने का ऐलान कर सकते हैं।
कैबिनेट बैठक पर सभी की नजरें होने वाली जमीं हैं कि आखिर मुख्यमंत्री केसीआर क्या फैसला लेते हैं। वहीं इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन फिर भी सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि केसीआर चार राज्यों में एक साथ चुनाव कराने के लिए विधानसभा भंग कर सकते हैं।
गौरतलब है कि टीआरएस सरकार का कार्यकाल मई 2019 तक है, लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर साल के अंत में चार राज्यों में होने वाले चुनाव के साथ ही तेंलगाना में चुनाव कराने के पक्ष में हैं। तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रहीं कि मुख्यमंत्री केसीआर बड़ी रैली का आयोजन कर इसका ऐलान कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!