नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य कर्मियों को हटाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सवाल खड़े किए हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि शरूर ने अपने ट्वीट कर कहा, 12 अप्रैल को जम्मू की नर्सों से संदेश मिला है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, जम्मू के 181 प्रशिक्षित पेशेवरों को सेवा से हटा दिया गया है। इसमें 97 स्टाफ नर्स भी शामिल हैं। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब देश कोरोनावायरस संकट से जूझ रहा है।
थरूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ऐसे समय में जब कोरोनावायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए इन स्वास्थ्य योद्धाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है, इन्हें कैसे निकाला जा सकता है? इन स्वास्थ्य पेशेवरों को उचित प्रक्रिया के तहत भर्ती किया गया था और अब मनमाने ढंग से इन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। उन्होंने कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से इन स्वास्थ्य योद्धाओं को बचाने का आग्रह किया है।
गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 लोगों की जान गई है। वहीँ अब तक कोरोना से कुल 377 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा देश में संक्रमितों की संख्या अब 11,439 पहुंच गई है।
No comments found. Be a first comment here!