मुंबई 29 जून (अनुपमाजैन,वीएनआई) ग्रीस आर्थिक संकट का असर आज भारतीय बाजारो पर भी बुरा असर देखने को मिला. हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज इस पृष्ठ भूमि मे आश्वासन दिया कि ग्रीस संकट का भारतीय बाजारो पर सीधा असर होगा हालांकि बाजार मे क़ुछ दिनो के लिये उतार चढाव देखने को मिल सकता है लेकिन जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है.वित्त सचिव राजीव महर्षि ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किये.
सप्ताह के पहले दिन यानि \'ब्लेक मनडे\' पर आज भारत सहित दुनिया भर के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गयी. भारत मे भी आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सूचकांक में 535 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स 27 हजार के नीचे आ गया था. हालांकि कुछ सुधार के बाद बाद फिर सूचकांक कुछ चढ़ा और 27433 पर पहुंचा.प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.18 बजे 378अंकों की गिरावट के साथ 27,396 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 127 अंकों की गिरावट के साथ 8253 पर कारोबार करते देखे गए।
उल्लेखनीय है कि ग्रीस के यूरो जोन में बने रहने की कोशिशें लगातार नाकाम होती नजर आ रही हैं। यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने भी ग्रीस में आपात फंडिंग बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया हैग्रीस ने इसी संकट के चलते आज योरोपीय बाजारो के साथ साथ एशियायी बाजारो पर भी भारी दबाव है, ग्रीस के सारे बैक आगामी 7 दिनों तक यानि ५ जुलाई तक के लिये बंद कर दिये गये है.इसके अलावार एटीएम से भी 60 यूरो से ज़्यादा निकालने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि फिलहाल ऑनलाइन बैंकिंग पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन फॉरेन ट्रांसफर रोक दिया गया है। ्गौरतलब है कि मंगलवार 30 जून तक 1.6 अरब यूरो यानी 1.7 अरब डॉलर चुकाने की डेडलाइन है। अगर ग्रीस भुगतान नहीं करता है तो उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा।
समाचार लिखे जाने तक शेयर में 468 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. सप्ताहांत में बाजार में रौनक थी और शेयर बाजार तेजी पर था. लेकिन आज कारोबार के पहले दिन वैश्विक कारणों से गिरावट दर्ज की गयी. गिरावट का सबसे प्रमुख कारण ग्रीस का आर्थिक संकट है. रुपया भी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ. चीन के शंघाई शेयर बाजार में भी गिरावट दर्ज की गयी.यूरोप में कारोबार करने वाली भारतीय कंपनियों के शेयर अधिक गिरे हैं. शेयर की गिरावट पर नजर डालें तो खासकर बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.
सेंसेक्स में जिन पांच कंपनियों की शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी उनमें एसबीआई, टाटा मोटर्स, हिडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक शामिल है. दूसरी तरफ निफ्टी में बैंक ऑफ बड़ोदा, एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई कंपनियों के नाम शामिल हैं.वी एन आई