मुंबई, 20 अगस्त, (वीएनआई) लम्बे समय तक दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच को कल सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपे जाने पर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा है कि उन्हें यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आशा है, इस जांच के परिणाम डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हो। 2014 में #CBI द्वारा शुरू की गई #drnarendradabholkar हत्या की जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है।
गौरतलब है कि सुशांत केस को लेकर महाराष्ट्र और बिहार सरकार आमने-सामने हैं, जहां बिहार सरकार ने सीबीआई केस की जांच की मांग की थी तो वही महाराष्ट्र सरकार इस जांच के विरोध में थी।