इस्लामाबाद, 30 नवंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बीते गुरुवार को कहा कि ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे के शिलान्यास में भारत की मौजूदगी के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक 'गुगली' फेंकी।
विदेश मंत्री कुरैशी की यह टिप्पणी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के उस बयान पर दी है जिसमें सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने की संभावना को स्पष्ट रूप से यह कहते हुए खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान जब तक भारत के खिलाफ सीमा-पार से अंजाम दी जाने वाली आतंकवादी गतिविधियों को नहीं रोकता तब तक बातचीत संभव नहीं है। गौरतलब है पाकिस्तान ने इससे पहले बुधवार के कार्यक्रम में स्वराज को भी आमंत्रित किया था। लेकिन स्वराज ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए करतारपुर साहिब आने में असमर्थता जताई थी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्रियों हरसिमरत कौर बादल और हरदीप सिंह पुरी ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
No comments found. Be a first comment here!