नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच राजधानी दिल्ली में जारी टीकाकरण अभियान में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में 18+ के लोगों के लिए जो वैक्सीन का स्टॉक था वो खत्म हो गया है, इसलिए अब हम वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सेंटर्स पर टीका उपलब्ध है, जिन्हें आज लगा दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र ने युवाओं के लिए जितने टीके भेजे थे, वो सभी खत्म हो गए थे। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है, लेकिन हमें मई महीने में सिर्फ 16 लाख वैक्सीन दी गई है और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। केजरीवाल ने अगर हर महीने 8 लाख वैक्सीन मिली तो दिल्ली के युवाओं को हमें टीका लगाने में 2 साल से ज्यादा का वक्त लग जाएगा।