मुंबई, 16 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के बीच जारी जुबानी जंग के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सरकार बनाने के एनडीए के दावे पर कहा कि अटल की 13 दिन वाली सरकार जैसा बीजेपी का अंजाम होगा।
शरद पवार ने कहा कि 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी ने अगर सरकार बनाने की कोशिश की तो, उसका हश्र 13 दिनों की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की तरह होगा। उन्होंने कहा कि उनको नहीं लगता है कि सरकार बनाने का न्योता मिलता है तो एनडीए बहुमत साबित कर पाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेता मतगणना से एक या दो दिन पहले दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र में एक स्थिर सरकार बनाने पर चर्चा करेंगे। गौरतलब है लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की तरफ से सरकार बनाने के दावे में एक तरफ एनडीए दोबारा सत्ता में वापसी के दावे कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष का दावा है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!