नई दिल्ली,28 जुलाई (वीएनआई) पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। लोकसभा की कार्यवाही आज और कल के लिए स्थगित कर दी गई, लोकसभा की बैठक आज सुबह जैसे ही शुरू हुई, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कलाम के नाम शोक संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि कलाम देश के असली रत्न थे और एक मेधावी राजनेता थे। इसके बाद सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने खड़े होकर कलाम के सम्मान में कुछ क्षण मौन रखा और अध्यक्ष ने दो दिनों के लिए सदन स्थगित करने की घोषणा की।
राज्यसभा की कार्यवाही को भी कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया राज्यसभा के सभापति श्री मो.हामिद अंसारी ने कलाम के नाम शोक संदेश पढ़ा, राज्यसभा मे दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इससे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर एक विशेष विमान से गुवाहाटी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर ही श्रद्धांजलि दी।रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के चीफ ने भी एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी। एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी, कलाम का शव उनके गृह नगर रामेश्वरम ले जाया जाएगा, जहां कल उनका अंतिम संस्कार होगा। गौरतलब है कि सोमवार शाम मेघालय की राजधानी शिलांग में लेक्चर देते वक्त मंच पर ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।