नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) राजधानी दिल्ली में छठ पर्व के लिए घाट बनाए जाने पर बीते बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विवाद छिड़ गया।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली के कालकाजी इलाके में एमसीडी के पार्क में आप के विधायक सौरभ भारद्वाज और कार्यकर्ता छठ पूजा के लिए घाट बना रहे थे जिसका बीजेपी निगम पार्षद सुभाष भड़ाना ने विरोध किया। वहीं जब मामले की खबर आप सांसद संजय सिंह को लगी तो वह भी कालकाजी पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में तो बीजेपी पूर्वांचलियों को पीटती ही थी अब यहां भी गुंदागर्दी पर उतर आई है। हमें छठ पूजा के लिए घाट बनाने से रोका जा रहा है, बीजेपी हमपर चूड़ियां फेंक रही है। उन्होंने कहा जबतक बीजेपी का असली चेहरा सामने नहीं आ जाता मैं नहीं हिलूंगा यहां से, मैं भी दिल्ली का सांसद हूं। वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीजपी पार्षद और कार्यकर्ता घाट बनवाने के काम को रुकवा दिया है। मैं जानना चाहता हूं इसमें इतनी राजनीति क्यों की जा रही है? जिसे जिले की परमिशन मिलेगी वह अपना कार्य करेगा।
No comments found. Be a first comment here!