मुंबई, 28 अप्रैल, (वीएनआई) एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि यदि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए स्पष्ट बहुमत साबित करने में असफल रहती है तो ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार होंगे।
शरद पवार ने कहा, प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मेरी राय में चूंकि एनडीए के स्पष्ट बहुमत पाने की संभावना कम है, ऐसे ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और मायावती पीएम पोस्ट के लिए बेहतर विकल्प हैं। पवार ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिसमें उनके हवाले से कहा जा रहा था कि मायावती, ममता और नायडू पीएम पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अपेक्षा ज्यादा अच्छे दावेदार हैं। पवार ने आगे कहा कि राहुल ने कई मौकों पर खुद ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। वहीं एक सप्ताह पहले जब नायडू और पवार मुंबई में थे, तब टीडीपी चीफ ने कहा था कि वह पीएम पद की ओर नहीं देख रहे हैं। नायडू ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है।
No comments found. Be a first comment here!