मुंबई, 03 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र की पूर्व फडणवीस सरकार द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली नई सरकार ने पलट दिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुजरात से जुड़ी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मिले 321 करोड़ रुपए का ठेका रद्द कर दिया। कंपनी 'अंतरराष्ट्रीय घोड़ा मेले' का आयोजन करने वाली थी। अब यह कंपनी वित्तिय अनियमितताओं के आरोप में घिर गई है।
गौरतलब है साल 2017 में महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने अहमदाबाद के 'लल्लूजी एंड संस' के साथ तुर्की के आधार पर नंदुरबारनंदुरबार में सारंगखेड़ा दीपक समारोह के लिए कॉन्सेप्ट, डिजाइन, प्रबंधन और संचालन के लिए करार किया था। यह कंपनी पहले कुंभ मेले और रण उत्सव के लिए काम कर चुकी थी।
No comments found. Be a first comment here!