नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर जारी सियासत के बीच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बड़ा आरोप लगाते हुए पुलवामा हमले को बीजेपी की साजिश करार दिया है। शंकर सिंह वाघेला के इस बयान से एक बार फिर सियासत गरमा सकती है।
एनसीपी नेता वाघेला ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए आतंकवाद का सहारा लेती रही है। पिछले 5 सालों में तमाम आतंकवादी हमले हुए। शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला बीजेपी की साजिश थी जैसे गोधरा कांड। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में आरडीएक्स ले जाने के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था। वाघेला ने कहा कि गोधरा भी बीजेपी की साजिश थी। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक को भी सोची-समझी साजिश करार दिया। वाघेला ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक में कोई नहीं मरा। कोई भी इंटरनैशनल एजेंसी ये साबित नहीं कर सकी कि वहां 200 आतंकी मारे गए, ये होना ही था। वाघेला ने कहा कि पुलवामा को लेकर खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया।
No comments found. Be a first comment here!