न्यूयॉर्क 14 जून (अनुपमा जैन, वीएनआई)अमरीकी में राष्ट्रपति पद के लिए डेमेक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के हिलेरी क्लिंटन ने अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया है. उम्मीदवारी की दौड़ में आगे मानी जा रहीं अपनी पहली बड़ी रैली में उन्होंने आम अमरीकी नागरिकों की मदद करने का वादा किया है.
न्यूयॉर्क के रूज़वेल्ट आइलैंड में 75 मिनट के कार्यक्रम मे हज़ारों समर्थकों को संबोधित करते हुए हिलेरी क्लिंटन ने अपनी मुख्य नीतियों की रूपरेखा पेश की, उन्होंने कामकाजी परिवारों की मदद करने का वादा करते हुए कहा, \"जब तक आप आगे नहीं बढ़ोगे अमरीका आगे नहीं बढ़ सकता.\"
हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि यदि वे अगले साल राष्ट्रपति बनती हैं तो वे सुनिश्चित करेंगे कि अर्थव्यवस्था सिर्फ़ शीर्ष लोगों के लिए ही नहीं बल्कि आम अमरीकी नागरिकों के लिए भी काम करे.
67 साल की क्लिंटन ने कहा, \"समृद्धि सिर्फ़ सीईओ और वित्तीय प्रबंधकों के लिए नहीं है, लोकतंत्र सिर्फ़ अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के लिए ही नहीं है.\"
अमरीका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अब तक सिर्फ़ छोटी सभायें ही कर रहीं थी. लेकिन कल हुई रैली से उनके चुनाव अभियान ने गति पकड़ ली है. अगले कुछ महीनों में हिलेरी क्लिंटन हर सप्ताह भाषण देकर अपनी नीतिया स्पष्ट करेंगी.
हिलेरी क्लिंटन को उम्मीद है कि वे अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. यदि वे कामयाब रहीं तो लगातार तीसरी पर व्हाइट हाऊस पर डेमोक्रेटिक पार्टी का कब्ज़ा हो्गा.उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बेटी चेलसी क्लिंटन भी रैली के दौरान उनके साथ थे
उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल होने को लेकर अपनी पत्नि पर पूरा विश्वास ज़ाहिर किया । एक साक्षात्कार में क्लिंटन ने कहा कि उनकी जिंदगी में आए लोगों में हिलेरी सर्वाधिक गुणी हैं और वे अपनी पत्नी पर पूरा एतबार करते हैं।
सीएनएन पर प्रसारित साक्षात्कार में पूर्व राष्ट्रपति ने मुसीबत भरे पलों को याद करते हुए बताया कि कैसे हिलेरी ने आगे बढ़ने में उनकी मदद की? उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी पर पूरा भरोसा करते हैं और जिंदगी भर करते रहेंगे। मैं जब भी परेशानियों में आया वह चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रही हैं।
गौरतलब है कि बिल पहली बार हिलेरी से येल विश्वविद्यालय में मिले थे। 1975 में दोनों की शादी हो गई। अनेक विवादास्पद प्रकरणों के बावजूद 40 साल से दोनों का संबंध बना हुआ है।