नई दिल्ली, 15 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में आज राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के समय गृहमंत्री अमित शाह से साथ हुई बहस पर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने संसद के बाहर कहा वो अपनी उंगली उठाकर हमें धमकी देते हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे सिर्फ एक गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं।
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद के बाहर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कोई भी बीजेपी के फैसलों का समर्थन नहीं करता है, वे उन्हें देशद्रोही कहते हैं। क्या उन्होंने नेशनल और एंटी नेशनल की दुकान खोल हुई है? वहीं अमित शाह पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी उंगली उठाकर हमें धमकी देते हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे सिर्फ एक गृह मंत्री हैं, भगवान नहीं। उन्हें पहले नियम पढ़ना चाहिए।
गौरतलब है लोकसभा में चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी के बार-बार बीजेपी सांसद सत्यपाल मलिक के टोकने को लेकर अमित शाह के साथ बहस हुई। इसी बीच ओवैसी ने शाह से कहा कि आप डराइए मत, जिस पर शाह ने पलटकर जवाब देते हुए कहा कि वह डरा नहीं रहे हैं, लेकिन अगर डर जेहन में है तो क्या किया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!