बेंगलुरु, 27 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में तेज राजनीतिक सरगर्मियां को देखते हुए हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए विधानसभा के दो किलोमीटर के आसपास धारा 144 लगाई जाएगी।
बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के दो किमी के दायरे में 29 जुलाई, सुबह 6 बजे से आधी रात 30 जुलाई तक धारा 144 लागू रहेगी। इससे पहले,23 जुलाई को कुमारस्वामी सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले, बेंगलुरु प्रशासन ने किसी भी तरह की हिंसा की स्थिति से निपटने के लिए 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू कर दिया था। गौरतलब है बीते शुक्रवार को भाजपा के बीएस येदियुरप्प ने चौथी बार सीएम पद की शपथ ली थी। वह 29 जुलाई को अपना बहुमत साबित करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!