नई दिल्ली, 15 नवंबर, (वीएनआई) प्रदूषण की शिकार दिल्ली में आज भी धूल, धुएं और कोहरे ने लोगों को तंग किया हुआ है, वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आने वाले दिनों में भी राहत नहीं मिलने वाली है।
एक जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 और पीएम 10 दोनों 500 के पार हो गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है और आज भी राजधानी धुंध के आगोश में है, राजधानी में प्रदूषण का बुरा हाल देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में आज भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में 15 नवंबर तक हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है। जबकि कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग भी 15 नवंबर तक बंद हैं।
No comments found. Be a first comment here!